Lakhimpur Kheri : सभासद के भाई पर सफाई कर्मी से मारपीट व जातिसूचक गालियों का आरोप

Lakhimpur Kheri : नगर पालिका में कार्यरत एक सफाई कर्मी ने कोतवाली सदर थाने में सभासद के भाई पर मारपीट, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला हरिजन बस्ती गोटैय्याबाग, गोला रोड निवासी दिनेश बाल्मीकि पुत्र रामकुमार नगर पालिका लखीमपुर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर हेल्पर का कार्य करता है। दिनेश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने क्षेत्र से कूड़ा उठाकर मोहल्ला बल्देवनगर की ओर जा रहा था। उसी दौरान मोहल्ला ईदगाह निवासी संदीप वर्मा, जो स्थानीय सभासद के भाई बताए जा रहे हैं, ने कूड़ा उठाने के विवाद को लेकर उसे रोक लिया।

आरोप है कि संदीप वर्मा ने पहले उसे गाली-गलौज की और फिर चप्पलों से पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया। दिनेश के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपी ने उसकी गर्दन पैर से दबाई, जिससे उसे गंभीर दर्द हुआ। पीड़ित के शोर मचाने पर गाड़ी चालक विष्णु और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग निकला।

पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि आरोपी ने सार्वजनिक स्थान पर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जातिसूचक गालियां भी दीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना के बाद सफाई कर्मी ने कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें