लखीमपुर खीरी : वकालत के सम्मान और न्याय के संकल्प का संगम, सेंट्रल बार गोला में अधिवक्ता दिवस का आयोजन

लखीमपुर खीरी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति, विद्वान अधिवक्ता तथा महान स्वतंत्रता सेनानी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में, सेंट्रल बार एसोसिएशन गोला द्वारा अधिवक्ता दिवस का भव्य आयोजन बार परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, और वातावरण में उत्साह, सम्मान और प्रेरणा का माहौल दिखाई दिया। कार्यक्रम में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम गोला प्रतीक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार गोला भीमचंद्र शामिल हुए।

सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का शॉल और डायरी भेंट कर, व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह राठौड़ और विशिष्ट अतिथि एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए, न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका, न्यायिक प्रणाली को मजबूत बनाने में वकीलों के योगदान, तथा सामाजिक न्याय की दिशा में अधिवक्ताओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के उच्च आदर्शों को याद करते हुए, उनसे प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार वर्मा ने की। मंच पर, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बिहारी वर्मा (पूर्व अध्यक्ष, सेंट्रल बार गोला), अधिवक्ता सुरेश कुमार शर्मा, अधिवक्ता राम अवतार मौर्य और अधिवक्ता हरिनाम पांडे आसीन रहे।

समारोह के दौरान, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बिहारी वर्मा और अधिवक्ता सुरेश कुमार शर्मा ने, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व, देश सेवा, स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका, तथा अधिवक्ता के रूप में उनकी अनुकरणीय निष्ठा और मर्यादा पर विस्तृत प्रकाश डाला।

दोनों वक्ताओं ने, अधिवक्ताओं से पेशे की गरिमा बनाए रखने, विधिक नैतिकता का पालन करने, और समाज में न्याय के प्रति जिम्मेदार भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, सम्मान समारोह रहा, जिसमें लगभग तीन दर्जन अधिवक्ताओं को शॉल भेंट कर, सम्मानित किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में शामिल सभी अधिवक्ताओं को डायरी और पेन उपहारस्वरूप प्रदान किए गए।

सम्मान प्राप्त अधिवक्ताओं ने, सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया, और इसे पेशे के सम्मान व प्रोत्साहन से जोड़ने वाला कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन, आदर्श वर्मा एडवोकेट ने अत्यंत कुशल व गरिमापूर्ण तरीके से किया।

पूरा आयोजन, सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अनूप वर्मा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

आयोजन के उपरांत, अधिवक्ताओं ने, ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित करते रहने पर सहमति जताई।

अधिवक्ता दिवस का यह भव्य समारोह, केवल एक स्मरणोत्सव न होकर, अधिवक्ताओं में पेशागत एकता, विश्वास, सम्मान और न्याय व्यवस्था के प्रति समर्पण को मजबूत करने वाला मंच सिद्ध हुआ।

यह आयोजन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति, अधिवक्ताओं की निष्ठा को और अधिक सुदृढ़ करता हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़े : Putin India Visit : आज भारत आएंगे पुतिन, वाराणसी में लोगों ने उतारी तस्वीर की आरती; जानिए कब दिल्ली में उतरेगा रूसी राष्ट्रपति का विमान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें