लखीमपुर खीरी : जिला चिकित्सालय के डॉक्टर से सीएमओ ने की बात, वार्डों का किया निरीक्षण

जिला अस्पताल की शिफ्टिंग के साथ ही एमसीएच विंग में बढ़ी मरीजों की संख्या- सीएमओ

लखीमपुर खीरी। एमसीएच विंग ओयल 200 शैय्या चिकित्सालय में जिला अस्पताल को शिफ्ट किए जाने के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर व एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं व प्राथमिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएस डॉ. एसी श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि जिला अस्पताल को 200 शैय्या चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान कुछ अव्यवस्थाओं की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे लेकर उनके द्वारा एसीएमओ डॉ. अनिल अनिल कुमार गुप्ता के साथ निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साइनेज लगवाने के निर्देश दिए गए। जिससे मरीजों को कमरों की सही जानकारी हो सके। साफ-सफाई व्यवस्था व टाइम डिस्प्ले के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान ओपीडी वार्डो व अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जहां खुद का ब्लड प्रेशर चेक करवाया वहीं एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने फिजियोथैरेपी वार्ड में एक्सरसाइज के लिए रखे उपकरणों को चला कर देखा। मुख्य द्वार पर अतिरिक्त एक स्ट्रेचर व वेलचेयर रखने के निर्देश दिए। वहीं कार्यदाई संस्था के इंजीनियर को पत्थरों की सफाई और अन्य छुटपुट व पानी की निकासी व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ एक बैठक की। जिसमें डॉ. एसके मिश्रा, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सीएस सिंह, डॉ. आरएस भदौरिया, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. आईके चंदानी, डॉ. आरबी वर्मा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अखिलेश शुक्ला, डॉ. भीमेन्द्र सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

इस दौरान पता चला कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं उन्होंने एनआरसी को प्रथम व द्वितीय तल पर शिफ्ट करने सहित मानसिक ओपीडी को ग्राउंड फ्लोर पर करने के निर्देश दिए। पैथोलॉजी का निरीक्षण किया और मुख्य द्वार पर साइनेज लगाकर सभी कमरों और अन्य मिल रही सुविधाओं को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में डस्टबिन व गमले सहित मरीजों के बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 200 शैय्या चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसी श्रीवास्तव ने इस दौरान जानकारी दी कि अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए इंडो ईएमओ को शिफ्ट वॉइज तैनात कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड चिकित्सालय में शुरू हो गया है। एनआरसी भी शुरू हो गई है। शिफ्टिंग को लेकर जो छुटपुट टूट-फूट हो रही है उसे बाद में सही करा लिया जाएगा।

इस दौरान उनके साथ स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा व एमसीएच विंग के फार्मासिस्ट नीरज शुक्ला, अशोक सक्सेना, अमरेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें