लखीमपुर खीरी : क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार ने किया कोतवाली निघासन का निरीक्षण, कर्मियों को दिए जरूरी निर्देश

लखीमपुर खीरी। जिले के निघासन क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार ने गुरुवार को कोतवाली निघासन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में पहुंचते ही सबसे पहले उपनिरीक्षकों और बीट अधिकारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि पुलिसिंग का मूल उद्देश्य जनता का विश्वास बनाए रखना है, इसलिए थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए और उसकी समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली रिकॉर्ड रूम, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, जीडी रजिस्टर और विवेचना अभिलेखों की विस्तार से जांच की। उन्होंने मालखाने में रखे गए जब्त माल की स्थिति देखी और कहा कि सभी मालों का सही रखरखाव और अभिलेखों का अद्यतन होना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने थाना परिसर, बैरक, वाहन स्टैंड और परिसर की सफाई व्यवस्था को देखा और संतोष जताया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि स्वच्छ और अनुशासित वातावरण पुलिस की कार्यकुशलता का प्रतीक होता है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी महेशचंद्र को निर्देशित किया कि कोतवाली में साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन और फरियादियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था हमेशा बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने लंबित विवेचनाओं की भी समीक्षा की और संबंधित विवेचक अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों की विवेचना को प्राथमिकता दी जाए और छोटे मामलों को त्वरित निस्तारित कर जनता को न्याय दिलाया जाए।

शिवम कुमार ने गश्त व्यवस्था की भी समीक्षा करते हुए कहा कि रात्रि गश्त में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और अपराध नियंत्रण के लिए सक्रियता बढ़ाई जाए। उन्होंने बीट अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने, जनता से संवाद बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने थाना स्टाफ की उपस्थिति और अनुशासन की जांच की तथा सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि “पुलिस की छवि जनता की नजर में उसी समय मजबूत होगी, जब जनता को समय पर न्याय और सुरक्षा का अनुभव होगा।”

निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी महेशचंद, समेत सभी उपनिरीक्षक, आरक्षी और महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बिहार : स्ट्रांग रूम में राजद उम्मीदवारों की काउंटिंग से पहले पहुंचा ट्रक, बंद हो गए CCTV कैमरे; कार्यक्रताओं ने किया हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें