निघासन खीरी। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के दिशा निदेशानुसार में लखीमपुर खीरी जिले के सभी ब्लाक के सभी पंचायतों में चौपालों का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों की समस्या का मौके पे निवारण किया गया। इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। विकासखंड निघासन में खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार की ग्राम पंचायत नौबना में ग्राम विकास अधिकारी, विवेक सिन्हा द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इन चौपालो का मुख्य उद्देश्य लगातार ग्रामीण द्वारा आई जी आर एस, मुख्यमंत्री पोर्टल, व अन्य पोर्टल पर ज्यादातर शिकायते ग्राम पंचायत की जा रही है जिसको लेकर काफी असुविधा हो रही थी। उसी को संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव द्वारा ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
जिससे उनकी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सके और वह इधर उधर अपना प्रार्थना पत्र लेकर ना जाना पड़े। इस दौरान ग्राम पंचायत नौबना में हुई चौपाल में अभ्यर्थियों की द्वारा 10 शिकायते की गई जो शिकायते उच्चा अधिकारियों द्वारा सुनी गयीं । कुल 10 शिकायत मिली जिसमे शिकायतों मे 7 राजस्व विभाग ,1 विकास विभाग,1 पशुपालन विभाग 1, 1 पुलिस विभाग जिसमे 3 शिकायतो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। और बाकी बची शेष 7 शिकायतों को राजस्व विभाग ने ले लिया और उन शिकायतो कुछ दिनों के अंदर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विवेक सिन्हा, ग्राम प्रधान, अखिलेश यादव उर्फ पिन्टू यादव, क्षेत्रीय लेखपाल शिकायतकर्ता मौजूद रहे।