लखीमपुर खीरी : सीडीओ ने रायपुर ग्रंट व गरथानिया का किया निरीक्षण, जल जीवन मिशन व मनरेगा कार्यों में लापरवाही देख जताई नाराजगी

लखीमपुर खीरी : सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को विकासखंड कुंभी अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर ग्रंट और गरथानिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं उजागर हुईं, जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

गरथानिया: जल जीवन मिशन का काम महीनों से ठप
ग्राम पंचायत गरथानिया में सीडीओ ने जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन परियोजना का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को नल से जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर सीडीओ ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य को तत्काल पुनः प्रारंभ किया जाए और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र नल कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

रायपुर ग्रंट: मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूर गायब, मास्टर रोल में गड़बड़ी
सीडीओ ने ग्राम पंचायत रायपुर ग्रंट में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर मजदूर अनुपस्थित पाए गए, जबकि मास्टर रोल में पिछले कई दिनों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इससे गंभीर अनियमितता की आशंका जाहिर होती है। इस पर सीडीओ ने डीसी मनरेगा को जांच कर दोषियों के विरुद्ध रिकवरी की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता और सटीक रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल