Lakhimpur Kheri : बार एसोसिएशन पलिया अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप मेनरो समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज,पलिया तहसील में सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील परिसर में शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और मारपीट के आरोपों को लेकर लेखपाल की तहरीर पर बार एसोसिएशन पलिया के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप कुमार मेनरो समेत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला 14 जनवरी 2026 का है, जब मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण की तैयारियों के दौरान तहसील मुख्यालय में विवाद उत्पन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेखपाल रजनीश कुमार सिंह ने थाना पलिया में दी गई तहरीर में बताया कि वह तहसील मुख्यालय में सरकारी कार्य से उपस्थित थे और अगले दिन कंबल वितरण के लिए सामग्री ऑटो-रिक्शा में रखवा रहे थे। इसी दौरान अधिवक्ता प्रदीप मेनरो वहां पहुंचे और ऑटो चालक से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज तथा मारपीट पर आमादा हो गए। तहरीर में यह भी आरोप है कि अधिवक्ता ने कंबल चोरी का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

लेखपाल ने तहरीर में यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व में उनसे अवैध कार्य कराने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसे अस्वीकार करने पर यह रंजिशपूर्ण घटनाक्रम किया गया।

दूसरी ओर, अधिवक्ता प्रदीप मेनरो ने आरोपों को निराधार और षड्यंत्रपूर्ण बताते हुए कहा है कि वह तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील स्तर पर एसडीएम द्वारा धारा 80 के मामलों में प्रति बीघा 20 हजार रुपये तक रिश्वत लेकर आदेश पारित किए जा रहे हैं, जबकि रिश्वत न देने पर फाइलें निरस्त कर दी जाती हैं।

अधिवक्ता ने यह भी दावा किया कि उनके अपने एक मामले में रिश्वत न देने के कारण फाइल खारिज कर दी गई और इसी रंजिश में उनके खिलाफ साजिशन आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि बिना चिकित्सकीय परीक्षण के उनके ऊपर शराब के नशे में होने का आरोप कैसे लगाया गया, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अधिवक्ता ने बताया कि वह जल्द ही कथित भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें