
लखीमपुर खीरी। बीती देर रात पढुआ थाना क्षेत्र में ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। लखीमपुर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे छह युवकों की कार शारदा सायफन के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार पानी के तेज बहाव में डूब गई और मौके पर बैठे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रात साढ़े 11 बजे हुए इस हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में मातम छा गया।
कार में सवार सभी युवक बहराइच की ओर लौट रहे थे। वाहन चलाते समय चालक को नींद की झपकी आ गई। झपकी के चलते कार नियंत्रण खो बैठी और सीधा सायफन में समा गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि पलक झपकते ही कार पूरी तरह डूब गई और अंदर फंसे लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला।
सूचना मिलते ही पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मलबा हटाकर जब कार को बाहर निकाला गया तो उसमें बैठे जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी निवासी घाघरा बैराज, घनश्याम पुत्र बल्लू निवासी घाघरा बैराज, लालजी पुत्र मेवा लाल निवासी सीशियन पुरवा, अजीमुल्ला पुत्र अज्ञात निवासी गिरजापुरी और सुरेंद्र पुत्र विशुसोखा निवासी रामवृक्ष पुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच मृत अवस्था में मिले। वहीं कार चला रहा बबलू पुत्र राजेश निवासी गिरजापुरी थाना सुजौली जनपद बहराइच जीवित मिला, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ। वाहन को कब्जे में लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर परिजनों को शव सौंपे जा रहे हैं।
कुछ घंटे पहले तक जहां शादी के गीत, हंसी और खुशियों का माहौल था, वहीं अब पांच घरों में सन्नाटा पसरा है और हर आंख नम है। रात में घटी यह दुर्घटना सिर्फ पांच लोगों की जान नहीं ले गई — बल्कि कई परिवारों के भविष्य, उम्मीदें और खुशियां भी साथ ले गई।
यह भी पढ़े : लखनऊ में बड़ा हादसा : बारातियों से भरी बस ट्रक में घुसी, एक की मौत व 10 यात्री घायल











