
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेहुआ पुलिस पिकेट के आगे सोमवार 22 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:20 बजे एक सड़क हादसा हो गया। लखीमपुर से बहराइच जा रही बस संख्या UP65 AR 2638 ने सामने चल रहे ट्रक संख्या UP21 FT 3085 में टक्कर मार दी।

हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार सतीश पुत्र नेकपाल, निवासी मुशियाना, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर, बाइक संख्या UP34 BL 3995, टक्कर की चपेट में आकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से घायल को सीएचसी खमरिया भिजवाया गया। टक्कर के बाद बस सड़क से नीचे उतरकर रुक गई, हालांकि बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि बस और ट्रक में कोई हताहत नहीं हुआ है, केवल एक मोटरसाइकिल सवार घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति को नियंत्रित किया।










