लखीमपुर खीरी : बहेरा गांव में दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, नशे की लत को बताया जा रहा कारण

लखीमपुर खीरी। कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के चौकी सिकंदराबाद के अंतर्गत बहेरा गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गांव निवासी 50 वर्षीय नन्हे पुत्र प्यारेलाल की कुछ दबंगों ने रास्ते में पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक दवा लेने सिकंदराबाद गया था और वापस लौटते समय हमलावरों ने उस पर हमला किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना से कुछ समय पहले बहेरा गांव में गोला से आए दो युवकों का मृतक नन्हे के बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने बाद में नन्हे को निशाना बनाया। दोपहर नन्हे अपने दो साथियों के साथ सिकंदराबाद से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। जब वे भुलैया खेड़ा व बरगदिया के बीच पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।

हमलावरों ने नन्हे पर बेल्ट, लाठी और डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले में नन्हे के चेहरे, खासकर नाक पर गंभीर चोटें आईं जिससे भारी मात्रा में खून बहा। घटनास्थल पर मौजूद साथियों ने किसी तरह बचने की कोशिश की, लेकिन नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक उसे इलाज के लिए ले जाया जाता, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और आरोपी युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी सिकंदराबाद और कोतवाली नीमगांव की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

इस संबंध में कोतवाली नीमगांव के प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि मृतक नन्हे की आदतें नशे की प्रवृत्ति वाली थीं और वह सिकंदराबाद मेडिकल पर दवा लेने आया था। मेडिकल संचालक द्वारा परिजनों को फोन कर उसकी खराब हालत की सूचना दी गई थी। मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वास्तविक मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत