
फाइल फोटो
- गांव वालों ने की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस बल तैनात, वार्ता जारी
Lakhimpur Kheri, Amirnagar : कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान बंजरिया गांव निवासी रवीश कुमार (27) पुत्र राजेश सिंह यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को पेड़ से नीचे उतारने से मना कर दिया था। पुलिस और प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, रवीश कुमार बुधवार की सुबह किसी काम से घर से निकला था। दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम करीब पांच बजे गांव के ही मुकेश के खेत में लगे जामुन के पेड़ पर रवीश का शव उसकी ही शर्ट से बने फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।
रातभर चली मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक का शव लेकर मगदापुर सरैया-विलियम मार्ग पर पहुंच गए और शव रखकर सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिजनों से वार्ता करते रहे, परंतु समाचार लिखे जाने तक परिजन अपने निर्णय पर अड़े हुए थे।
थाना प्रभारी उमेश चंद्र चौरसिया के नेतृत्व में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की दिशा स्पष्ट होगी और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।












