
लखीमपुर खीरी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को नकहा क्षेत्र के नौवापुर में एक और नाव हादसा हो गया। बाढ़ राहत लेने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव अधूरे पड़े पुल की कोठी से टकराकर पलट गई। हादसे में 12 से 15 लोग नाव पर सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 3 से 4 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव काफी तेज रफ्तार से पुल के पास पहुंची और संतुलन बिगड़ते ही कोठी से टकराकर उलट गई। अचानक हुई घटना से नाव पर सवार लोग चीख-पुकार मचाते हुए पानी में गिर पड़े। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचे लोगों को बचाया, लेकिन कई लोग गहरे पानी में समा गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नकहा गौरव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर रवाना हुए। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अधूरे पुल और अव्यवस्थित नाव संचालन के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।
गौरतलब है कि नकहा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। लोग राहत सामग्री लेने और आवाजाही के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। लेकिन नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाना और सुरक्षा के इंतजाम न होने से लगातार हादसे सामने आ रहे हैं।
प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
यह भी पढ़े : Donald Trump U-Turn : अचानक बदले ट्रंप के सुर, बोले- ‘मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे’