
- वाहन क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी में महाराजनगर क्रॉसिंग के पास बीती देर रात भाजपा नेता शांतनु तिवारी पर जानलेवा हमला किए जाने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि करीब 50 लोगों के समूह ने एक साथ उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई और ईंट–पत्थर भी चलाए गए। हमलावरों ने उनके वाहन के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के कुछ समय बाद सी ओ सीटी, कोतवाल समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। भाजपा नेता शांतनु तिवारी ने आरोप लगाया कि उन पर संगठित तरीके से हमला किया गया हालांकि हमलावर कम उम्र के बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है।

घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव और सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है, तथा दोषियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










