Lakhimpur Kheri : बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, हाथ-पैर टूटे

Nighasana, Lakhimpur Kheri : कस्बे के सिंगाही रोड स्थित हनुमान डेयरी के सामने सोमवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों और एक मूंगफली के ठेले में जा घुसी।

हादसे में मूंगफली का ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सहतेपुरवा निवासी एक युवक का हाथ और पैर बुरी तरह टूट गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, राहुल बस सर्विस की प्राइवेट बस (संख्या UP31 AT 2257) सोमवार को लखीमपुर से बेलापरसुआ की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस सिंगाही रोड स्थित हनुमान डेयरी के पास पहुंची, चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित बस ने पहले सड़क किनारे खड़े हनीफ के मूंगफली ठेले को टक्कर मारी, फिर ठेले पर मूंगफली खरीद रहे सहतेपुरवा निवासी सियाराम को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सियाराम सड़क पर गिर पड़ा और उसका एक हाथ व एक पैर बुरी तरह टूट गया।

बस ने पास में खड़ी दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बस को रुकवाया और घायल को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। हनुमान डेयरी के मालिक एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर घायल को निघासन सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। अचानक सामने मोड़ आने पर उसका नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में दो बाइकें और हनीफ का ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस और चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया तथा आगे की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने बताया कि सिंगाही रोड पर आए दिन तेज रफ्तार बसें और ट्रक धड़ल्ले से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने प्रशासन से मांग की कि सिंगाही रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और प्राइवेट बसों पर निगरानी कड़ी की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते बस चालक पर नियंत्रण नहीं पाया गया होता, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें