मैलानी खीरी। ज्येष्ठ माह के पांचवे एवं आखरी मंगलवार को जगह-जगह हनुमान जी की पूजा अर्चना कर शरबत प्रसाद वितरित किया गया वहीं श्री राम जानकी मंदिर मैलानी में पहुंचे गोला विधायक अरविंद गिरी ने मंदिर में चल रहे सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होकर पूजा-अर्चना की एवं भंडारा में कस्बे के संभ्रांत लोगों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर में हनुमानजी की पूजा-अर्चना हुई तत्पश्चात हजारों भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया,प्रसाद ग्रहण करने के दौरान लोग प्रभु राम के जयकारे लगाते रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अरविंद गिरी ने कहा ज्येष्ठ मास के मंगल सनातनियों के लिए महत्व रखता है।इसी मास में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पवनसुत हनुमान से भेंट हुई थी,हनुमान जी की पूजा करने से फल प्राप्त होता है। पूरे भारतवर्ष में इस पर्व को मनाने की परंपरा रही है एवं यह सनातनियों के लिए गौरव का विषय है।कस्बा वासियों द्वारा विधायक अरविंद गिरी को बांकेबिहारी एवं हनुमान जी मूर्ति भेंट की गई।
कार्यक्रम में आयोजक भवानी शंकर महेश्वरी,धर्मचंद गोयल,हनुमान प्रसाद बंसल,जुगल किशोर तिवारी,द्वारका प्रसाद गोयल,राजेश शर्मा,आनंद कुमार मौर्या, करणवीर वालिया, संजय शर्मा, गोपाल सिंघल, प्रताप सिंह रावत, अमित अरोड़ा, हरिहर दत्त मिश्रा, मंजू लता श्रीवास्तव, कीर्ति महेश्वरी, गुरमीत कौर, अशोक अरोड़ा, थाना प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल आदि उपस्थित रहे।
उचौलिया मे जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर हुआ शर्बत का वितरण
जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर दान पुण्य का बड़ा महत्व है इसके चलते कस्बे में जगह-जगह भंडारे हुए इसके साथ ही शरबत भी वितरण किया गया। श्रद्धालुओं के साथ राहगीरों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया कस्बे में बनकागाॅव रोड पर सर्वप्रथम बालाजी भगवान की पूजा अर्चना के बाद भक्तों को विमल गुप्ता के द्वारा पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें मुख्य रुप से सहयोग प्रमोद गुप्ता रमन गुप्ता सुभाष विशाल गुप्ता आदि लोगों का रहा। पनाह पुर रोड पर भक्तों के द्वारा शरबत राहगीरों को पिलाया गया जिसमें मुख्य रुप से सहयोग आशेशर सिंह डॉ राहुल चंदन गुप्ता पवन राय ऋषभ सिंह रितिक सिंह महेश सिंह आदि का रहा। वहीं पुलिस चौकी में भी भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस चौकी स्टाफ के साथ-साथ ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।
जेबी गंज में कन्याओं को प्रसाद खिला कर भंडारे का हुआ शुभारंभ
मंगलवार को कस्बा उचौलिया में चौकी प्रभारी राहुल सिंह के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर कन्याओं को प्रसाद खिलाकर भंडारे का शुभारंभ किया जिसमे उचौलिया चौकी प्रभारी राहुल सिंह,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश पटेल,कांस्टेबल प्रमोद कुमार,आदि लोग सम्मलित रहे।
वही दूसरा भंडारा कस्बा जंगबहादुरगंज में दिनेश मेडिकल स्टोर के द्वारा किया गया व तीसरा विशाल भंडारे का आयोजन संतोष किराना वाले के द्वारा उनके ही निवास के समीप किया गया जिसमे सर्वप्रथम भगवान गणेश व बाला जी महाराज की पूरा अर्चना कर कन्याओं को प्रसाद खिलाकर भंडारे का शुभारंभ कियाा। जिसमे संतोष गुप्ता,लालाराम गुप्ता,आदर्श गुप्ता,इशू गुप्ता, निशु गुप्ता,अशोक शर्मा,आदि क्षेत्र वासियों एवं ग्राम वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया है।