लखीमपुर खीरी : वीर बजरंगी की भक्ति में जगह-जगह भंडारे का आयोजन

उचौलिया खीरी। कस्बे उचौलिया में जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर वीर बजरंगी की भक्ति में लोग लीन रहे। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया जहां पूजा अर्चना के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। कोई शरबत पिला रहा था तो कोई भोजन करा रहा था आयोजक पुण्य कमाने के लिए पूरे भक्ति भाव से पवन पुत्र की स्तुति में लगे रहे। कस्बे में टीवीएस शोरूम के मालिक राजेश गुप्ता द्वारा इस तपती धूप में लोगों को शरबत पिलाया गया जिससे रास्ते से गुजर रहे सैकड़ों राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई। वही उचौलिया मेन रोड पर बालाजी के भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सब्जी पूड़ी शरबत का प्रसाद बांटा गया। और कस्बे के गुरुद्वारा मार्केट में भी भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भी पूड़ी सब्जी का प्रसाद भक्तों को खिलाया गया। इन भंडारों में मुख्य रूप से सहयोग राम समुंदर शिवम असेसर सिंह राजू सिंह अंकित गुप्ता राजेश गुप्ता अभिषेक गुप्ता आदि लोगों का रहा।

धौराहरा में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हुआ विशाल भंडारा

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को शारदानगर क्षेत्र के प्रसिद्ध बालाजी मन्दिर में डॉक्टर सतीश जायसवाल अवध हॉस्पिटल के मालिक ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया। इस भीषड़ गर्मी के चलते मेले में आये श्रद्धांलुओं को राहत देने व प्यास को बुझाने के लिये प्रसाद के रूप में हलवा व सब्जी पूड़ी खिलाया। तथा पीने के लिए ठंडे पानी की भी उत्तम व्यवस्था की। मेले में आये श्रद्धांलुओं ने इस भण्डारे में प्रसाद को ग्रहण किया। इस भण्डारे का शुभारम्भ मंगलवार सुबह 7 बजे से प्रारम्भ किया गया और शाम को करीब पांच बजे तक चला। इस भण्डारे में करीब पांच हजार से ज्यादा श्रद्धांलुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया।
इस मौके पर भण्डारा के संचालक डॉक्टर सतीश जायसवाल, डॉ. शियाराम जायसवाल, डॉ.संजीव जायसवाल, राजेश जायसवाल,तेज नारायण जायसवाल,सरोज कुमार जायसवाल, संदीप कुमार जायसवाल, सर्वेश जायसवाल,अशोक जायसवाल, तथा इसी बीच मीडिया प्रभारी विजय कुमार जायसवाल, व साथी सर्वजीत कुमार जायसवाल (पत्रकार) विशाल कुमार जायसवाल आदि लोग भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें