Lakhimpur Kheri : इंटरलॉकिंग निर्माण पर बीडीओ की सख्ती, घटिया सामग्री हटाने के आदेश

Isanaga, Lakhimpur Kheri : ईसानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत सुजावलपुर में ग्राम निधि से हो रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में मानकहीन सामग्री के प्रयोग की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ईसानगर धन प्राप्त यादव ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्य में घटिया ईंटों के प्रयोग और कमजोर मसाले की शिकायतें सही पाई गईं। इस पर बीडीओ ने मौके पर ही कड़ी फटकार लगाते हुए खराब ईंटों को तत्काल हटाने और उच्च गुणवत्ता वाली ईंटें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी मनीष को भी निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में पीली ईंटें लगाई जा रही थीं और 12:1 का कमजोर मसाला प्रयोग हो रहा था। एजिंग में केवल एक खड़ी ईंट लगाई जा रही थी, जिससे मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि बीडीओ के निरीक्षण के बाद अब कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

इस विषय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल ने सफाई देते हुए कहा कि यह इंटरलॉकिंग उनके द्वारा नहीं लगवाई जा रही है।

खंड विकास अधिकारी धन प्राप्त यादव ने बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। सामग्री गुणवत्ता पूर्ण नहीं थी। सुधार करने के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें