लखीमपुर खीरी : बीडीओ ने कहा गौवंशी पशुओं को छोड़ने वाले जाएंगे जेल, नहीं मिलेगी जमानत

निघासन खीरी।आवारा पशुओं से परेशान किसानों को राहत देने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। जिसके चलते काफी संख्या में गौशालाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। बीडीओ निघासन राकेश कुमार सिंह ने ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों,ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए है कि हर कोटेदार से बात कर के कम से कम चार गायें उनके सुपुर्द करें। किसानों की फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए मगंलवार को विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत सिंगहा कलां में गौशाला के लिए जगह का चयन किया गया। इससे पूर्व भी नौ ग्राम धर्मापुर, दौलतापुर, बम्हनपुर ढेखेरवा खालसा, दुबहा लालपुर आदि ग्राम पंचायतों में गौशाला निर्माण हेतु जगह का चयन किया जा चुका है।

खंडविकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चयनित जगहों पर गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान ब्लॉक स्तर से एक सर्वे कराया गया था।

इस सर्वे में निघासन क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में ऐसे लोगों का सर्वे हुआ था, जिनके यहाँ गौवंशी पशु पले थे। जिसके तहद खंडविकास अधिकारी ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोई गौवंशी पशुओं को छोड़ता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा व इस कार्यवाही में उसे जमानत भी नही दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें