लखीमपुर खीरी : खरीदे गए खेत पर निकला बैंक का कर्ज़, खुलासे ने भड़काया विवाद, पति पर धारदार हथियार से हमला, महिला को भी पीटा

लखीमपुर खीरी। जमीन के एक सौदे ने हिंसक रूप ले लिया, जब खरीदार को यह पता चला कि जिस खेत की उसने ईमानदारी से कीमत चुकाई थी, उस पर पहले से ही बैंक का कर्ज़ बकाया है। जानकारी मिलते ही खरीदार पक्ष जवाब मांगने पहुंचा, लेकिन मामला बातचीत से सुलझने के बजाय मारपीट में बदल गया। पति-पत्नी दोनों को पीट दिया गया, पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का भी आरोप है।

कर्ज़ में फंसा खेत- खरीदार को बाद में हुआ सच का एहसास

थाना नीमगांव अंतर्गत ग्राम भूलनपुर निवासी रुबी देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने गांव के ही मदन पुत्र प्यारेलाल से एक खेत खरीदा था। सौदा पूरा होने के बाद वे खेत की मालिक बन चुकी थीं और सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन अचानक एक दिन बैंक के कर्मचारी उनके घर पहुंचे और बताया कि जिस खेत को उन्होंने खरीदा है, उस पर पहले से ही कर्ज़ बकाया है। बैंक ने कर्ज़ न चुकाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
रुबी देवी के मुताबिक, “जब बैंक वाले घर आए और बोले कि खेत पर कर्ज़ है, तो हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। हमें नहीं पता था कि विपक्षी ने उस खेत पर पहले से लोन लिया था।”

बातचीत में बदल गया बवाल, घर के बाहर जमकर मारपीट

इस जानकारी के बाद रुबी देवी के पति वीरेन्द्र कुमार सच जानने विपक्षी मदन पुत्र प्यारेलाल के घर पहुंचे। वहीं विवाद गहराता चला गया और विपक्षी पक्ष ने पूरे परिवार के साथ मिलकर वीरेन्द्र कुमार पर हमला कर दिया। तहरीर में कहा गया है कि राहुल पुत्र वेद प्रकाश ने हाथ में हसिया लेकर वीरेन्द्र पर जानलेवा वार किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसके बावजूद उनके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं।

जब रुबी देवी अपने पति को बचाने पहुंचीं, तो विपक्षी परिवार ने उन्हें भी पीटा और धमकी दी जहां भी मिलोगे, जान से खत्म कर देंगे। रुबी देवी ने कहा कि उनके पति का मानसिक संतुलन पहले से ठीक नहीं है, और विपक्षी पक्ष ने इसी कमजोरी का फायदा उठाकर हमला किया। मेरा पति बीमार रहता है, उसे ठीक से जवाब देने की समझ भी नहीं है। फिर भी पूरे परिवार ने मिलकर उस पर हमला किया प्रार्थिनी रुबी देवी ने तहरीर में लिखा। थाना नीमगांव पुलिस ने प्रार्थिनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : ‘यूपी में श्रीराम ने बदला चुनावी समीकरण तो अब बिहार में माता सीता की बारी…’ जानिए क्या है NDA की जीत का प्लान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें