
लखीमपुर खीरी। शहर के हीरालाल धर्मशाला चौराहे के पास बीती देर रात बाबा के भेष में घूम रहे दो संदिग्धों को स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। आरोप है कि दोनों झाड़-फूंक करने का झांसा देकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पीड़ित आकाश गुप्ता निवासी राजगढ़ को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की और झाड़-फूंक के नाम पर सोने की दो अंगूठियां ले लीं।
शक होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को रोक लिया। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने दोनों तथाकथित बाबाओं की हल्की कुटाई भी कर दी। बाद में समझाइश के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को थाने ले गई। इस संबंध में कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि झाड़-फूंक के नाम पर ली गई दोनों सोने की अंगूठियां बरामद कर ली गई हैं और उन्हें पीड़ितों को वापस करा दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों स्थानीय निवासी नहीं है। फिलहाल दोनों पुलिस कस्टडी में हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला संकटा देवी चौकी क्षेत्र से संबंधित है। इंस्पेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने और जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : सीतापुर में गन्ने की नई नस्लों को पहचानने की जंग! जवाहरपुर चीनी मिल में गन्ना विशेषज्ञों का जमावड़ा











