लखीमपुर खीरी: बांकेगंज में हमलावर ने मचाया तांडव, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, तलाश में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी। बुधवार की सुबह बांकेगंज कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक ने राह चलते लोगों पर डंडे से हमला बोल दिया। हमलों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांकेगंज निवासी मथुरा प्रसाद सुबह लगभग पांच बजे अपने घर के पास टहलने निकले थे। इसी दौरान एक युवक ने उन पर अचानक डंडे से हमला कर दिया। हमले में मथुरा प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसके बाद अंबेडकर नगर निवासी पंकज शुक्ला, जो अपनी रोजमर्रा की ड्यूटी के लिए स्टेशन जा रहे थे, उसी मार्ग पर हमलावर की चपेट में आ गए। आरोपी ने पंकज शुक्ला पर भी डंडे से जोरदार वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें भी जिला अस्पताल भिजवाया गया।

इसी कड़ी में तीसरी घटना झाउ पुर निवासी मूवी सलमानी के साथ घटी। सलमानी ने बताया कि वे स्टेशन जा रहे थे, तभी एक युवक ने अचानक उन पर हमला कर सिर पर डंडे से वार कर दिया। घायल अवस्था में राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। चौकी प्रभारी का नम्बर स्विच ऑफ था जिसके बाद श्याम सिंह दीवान से संपर्क किया गया तो उनके अनुसार, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावर की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी है और उसकी तलाश के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर