
Mitauli, Lakhimpur Kheri : तहसील मितौली क्षेत्र के ग्राम वैबहा, विकास खंड मितौली में ग्राम सभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित हरिजन आबादी के मरघट परिसर में खड़े एक पुराने एवं कीमती शीशम के पेड़ की बिना अनुमति कटाई कराए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मितौली को प्रार्थना पत्र देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि 8 दिसंबर 2025 को उक्त शीशम के पेड़ को ग्राम प्रधान के पति, उनके पुत्र हिमांशू वर्मा एवं उनके सहयोगी जसकरन लाल वर्मा द्वारा कटवाया गया। आरोप यह भी है कि इस अवैध कटाई में क्षेत्र के हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तथा वन विभाग के दरोगा उमेश वर्मा की संलिप्तता रही और बिना किसी वैधानिक अनुमति के पेड़ को उठवा लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से रुपये लेकर यह कार्रवाई की गई।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मरघट स्थल ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि है और वहां स्थित पेड़ सार्वजनिक संपत्ति का हिस्सा था। इसके बावजूद नियमों को दरकिनार करते हुए पेड़ की कटाई कर दी गई, जिससे ग्राम सभा को भारी आर्थिक क्षति हुई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोग पहले भी इसी तरह ग्राम सभा की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाते रहे हैं और संबंधित विभागीय कर्मचारियों को धन देकर लाखों रुपये की लकड़ी का गबन कर लेते हैं।
प्रार्थियों द्वारा बताया गया कि इस मामले में पूर्व में भी उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई न होने से आरोपितों के हौसले और बढ़ गए हैं, जिससे गांव में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने पुनः उप जिलाधिकारी मितौली से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी व्यक्तियों एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा ग्राम सभा की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। फिलहाल थाना नीमगांव प्रभारी को जांच के उपरांत आख्या शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।











