Lakhimpur Kheri : रकेहटी–मिर्जागंज मार्ग पर बिना जेई की मौजूदगी में हो रहा डामरीकरण

  • धूल पर ही बिछाई जा रही बजरी —लापरवाही का वीडियो वायरल

Lakhimpur Kheri : रकेहटी–मिर्जागंज संपर्क मार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई सहित विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था, इसके बावजूद कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मनमाने ढंग से सड़क निर्माण कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मचारियों ने सड़क की ठीक से सफाई किए बिना ही धूल-मिट्टी पर कच्चा तारकोल छिड़कना शुरू कर दिया और उसके तुरंत बाद सीधे बजरी बिछा दी। निर्माण मानकों की ऐसी खुली अनदेखी का असर यह हुआ कि गन्ना लदे भारी वाहन गुजरते ही नई सड़क का डामर जगह-जगह से उखड़ने लगा।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि इसी तरह घटिया निर्माण होता रहा तो सड़क कुछ ही दिनों में दोबारा खराब हो जाएगी। उन्होंने विभागीय अफसरों से संपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

इस बीच, लापरवाही का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर बिना किसी बेस लेयर तैयार किए और बिना सफाई किए ही डामरीकरण किया जा रहा है।

इस संबंध में जेई अरविंद यादव से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें