‌लखीमपुर खीरी : सुधरेगी पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्थाएं

निरीक्षण के बाद सीएमओ ने दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी। पोस्टमार्टम हाउस की अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान शवों को सुरक्षित रखने के लिए लगाए गए डी-फ्रीज़र को तत्काल चालू कराने के निर्देश सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा बताया गया कि नए पोस्टमार्टम हाउस में भी तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है। इनमें बिजली सप्लाई, एसी, वाटर सप्लाई सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं। टंकियों में पानी नहीं आ रहा है। बरामदे की फर्स टूटी हुई है, जनरेटर का केबिन बनाकर केबल लगाकर पोस्टमार्टम हाउस में कनेक्शन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे 24 घंटे पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जा सके। लकड़ी के पल्ले टूटे हुए हैं। दो फोकस लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शवों को रखने के लिए जो डी- फ्रीजर वहां रखे हुए हैं उन्हें चालू कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसे चालू कराने के लिए उस कंपनी से पत्राचार किया जाएगा जिसने इनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई है जल्द ही इसे शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही इन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए अकाउंटेंट एसपी वर्मा को निर्देशित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें