
Lakhimpur Kheri : एंटी रोमियो टीम की त्वरित कार्रवाई ने सोमवार को एक बड़ी घटना होने से रोक दी। स्कूल से घर जा रही छात्राओं से अशोभनीय हरकत कर रहे एक व्यक्ति को टीम ने भीड़ के बीच से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों ने इसे “गुड वर्क” कहते हुए सराहा है।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक स्नेहा मौर्या, म०का० मैना जादौन और हे०का० रजनीश कुमार मिश्र सोमवार दोपहर एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान मिश्राना चौराहे से दुःखहरणनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे। उसी समय सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय की छात्राएँ स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही थीं। तभी एक व्यक्ति भीड़ में घुसा और छात्राओं से सटकर निकलने लगा। जब कुछ छात्राओं ने विरोध किया तो वह उन पर अश्लील फब्तियाँ कसने लगा।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए बिना किसी हंगामे के घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हाशिम पुत्र इमाम अली, निवासी मोहल्ला हिदायतनगर, थाना कोतवाली सदर (उम्र करीब 51 वर्ष) बताया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफी माँगी।
उपनिरीक्षक स्नेहा मौर्या ने बताया कि आरोपी को बीएनएस (महिलाओं के प्रति अशोभनीय व्यवहार) के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।
मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी, लेकिन पुलिस ने संयम और समझदारी से स्थिति संभाली। बाद में आरोपी को थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों ने एंटी रोमियो टीम की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इस तरह की टीम की मौजूदगी से छात्राओं और महिलाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।