लखीमपुर खीरी : घंटों बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, खुले ट्रांसफार्मर से झुलसा मासूम

लखीमपुर खीरी : बुधवार सुबह उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन गई। गांव में जमीन पर खुले रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक मासूम बालक गंभीर रूप से झुलस गया।

जानकारी के अनुसार, सोहित पुत्र धर्मेंद्र सुबह पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी पतंग का मांझा ट्रांसफार्मर में फंस गया। मांझा निकालने के लिए वह पास बने चबूतरे पर चढ़ा और अचानक ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे को छुड़ाया और तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरी में पिता ने बेटे को ऑटो से सीएचसी पसगवां पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह विभाग की पहली लापरवाही नहीं है। गांव सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं, जिन पर कोई सुरक्षा घेराबंदी नहीं की गई। यदि पहले से ट्रांसफार्मर की बेरिकेडिंग होती, तो यह हादसा टल सकता था।

ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज को लेकर नीरज सिंह का ट्वीट, बोले- CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें