
Lakhimpur Kheri : गन्ना सीजन शुरू होते ही किसानों और मिल प्रशासन के बीच तनातनी का दौर भी शुरू हो गया है। गुरुवार को गोला चीनी मिल क्षेत्र के नोवा खेड़ा गन्ना सेंटर पर किसानों ने गन्ना उतरवाई में हो रही अनियमितताओं को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि मिल प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत से कुछ किसानों के गन्ने गलत तरीके से उतारे जा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंचे यूनियन के पदाधिकारी, उठाई पारदर्शिता की मांग
इस मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (अमन संधू) के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि कई केंद्रों पर गन्ने के वजन और उतराई दोनों में गड़बड़ी की जा रही है। संगठन ने मांग की कि हर किसान के गन्ने की उतराई पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए।
प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन यूनियन पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और कहा कि यदि समस्या का तत्काल समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
मिल प्रशासन हरकत में आया, मौके पर पहुंचे अधिकारी
धरने की सूचना मिलते ही गोला चीनी मिल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उप गन्ना महाप्रबंधक सुनील सिंह और गन्ना विकास अधिकारी सतनाम सिंह ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि “अब किसी भी किसान का गन्ना गलत तरीके से नहीं उतारा जाएगा। गन्ना खरीद और उतराई की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुरूप की जाएगी।”
अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया, लेकिन यह चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में फिर ऐसी कोई घटना हुई, तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।
मौके पर मौजूद रहे कई किसान नेता
इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे
युवा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल,
तहसील अध्यक्ष रामकुमार वर्मा,
युवा जिला उपाध्यक्ष उत्तम यादव,
राकेश यादव, तोखनलाल, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, रंजीत कुमार, विशेष वर्मा, बृजलाल वर्मा, सचिन वर्मा, सुभोध कुमार समेत करीब 100 किसान साथी।
संगठन ने दी चेतावनी
किसान नेताओं ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनके शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में किसी किसान के साथ धोखाधड़ी या अवैध गन्ना उतरवाई की घटना दोहराई गई, तो संगठन कड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार












