लखीमपुर खीरी : आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप, महिला ने नहीं हुई कार्रवाई तो जाएंगे कोर्ट

लखीमपुर खीरी। जिले के ग्राम पंचायत दीपावलपुर की एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में अपात्रों के चयन का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। महिला का आरोप है कि चयन प्रक्रिया में घपला करते हुए मेरिट और अन्य मानकों को दरकिनार कर अपात्र व्यक्तियों का चयन किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत दीपावलपुर की निवासी रंजना मौर्या ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बाल विकास आयोग और जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन होना था। हालांकि, रंजना मौर्या ने आरोप लगाया कि चयन में धांधली की गई और जो कार्यकत्री चयनित हुई, उसकी मेरिट उनकी खुद की मेरिट से काफी कम थी।

रंजना मौर्या ने इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उचित जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर चयन प्रक्रिया सही तरीके से की जाती तो वह खुद इस पद पर चयनित हो सकती थीं, क्योंकि उनकी मेरिट अधिक थी।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए ईसानगर सीडीपीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि इस मामले में कोई भी फर्जी बात नहीं है। उन्होंने खुद को अधिकृत नहीं बताते हुए बताया कि इस चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष जिला कार्यक्रम अधिकारी थे, और इस मामले में उनसे जानकारी ली जा सकती है। जब जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन नहीं उठाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर