लखीमपुर खीरी। तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ भद्र कुंड की जमीन पर बुलडोजर चलवा कर अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया तो हटवा दिया है लेकिन, अवैध रूप से पक्के मकानों पर कार्रवाई के लिए अभी कागज तैयार नहीं हो पाये हैं ।
बता दें कि शहर में पौराणिक महत्व की जमीन भद्र कुंड पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर पहले दिन अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गए हैं । 7 लोगों ने पक्का निर्माण कर रखा है जिन पर बाद में कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्र ने भद्र कुंड पर अवैध कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। उनकी शिकायत पर जांच कराई गई। भद्र कुंड पर अवैध कब्जा पाया गया जिसे तहसील प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर ले जाकर हटवा दिया गया।
तहसीलदार का कहना है कि जांच में पाया गया है कि जमीन गाटा संख्या 2648 पर इकलाख अली पुत्र अजीजुर रहमान, पिंकी देवी पत्नी हरिश्चंद्र, सफाई कर्मी विनोद कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, पप्पू वर्मा, राजेश रस्तोगी ने अवैध कब्जा कर रखा है। गुरुवार को तहसीलदार विनोद गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
तहसीलदार विनोद गुप्ता ने गुरुवार को दोपहर बाद लेखपाल जेपी वर्मा, कमल सिंह, लालचंद और शशि तोमर को साथ लेकर नगर पालिका परिषद स्टाफ के मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ भद्र कुंड पर पहुंच अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा कर अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।
तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता का कहना है कि इंसाफ अवैध कब्जेदारों के खिलाफ 67 वन की कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद बुलडोजर चलाया जाएगा।