लखीमपुर खीरी : यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह चतुर्थ के अंतर्गत जागरूकता एवं चेकिंग अभियान के दौरान आम जनमानस एवं चालक परिचालकों को पैम्पलेट देकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम मे सहायक संभागीय अधिकारी रमेश चंद्र चौबे एवं यातायात प्रभारी निर्मलजीत यादव द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रुप से जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते रहते है, जिसमें लोगों की जान चली जाती है। इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उनका पालन न करना है।
दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टण्ट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें। इसी प्रकार ही यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे।
शहर के सौजन्य चौराहा व अन्य जगहों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्द मुख्य रूप से मॉडिफाई सेंसर प्रेशर हॉर्न तीन सवारी बिना हेलमेट व गलत दिशा में वाहन चलाने वाले कुल 45 वाहनों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया है।