लखीमपुर खीरी हादसा : कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 गंभीर घायल, मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ढखवा गांव निवासी रितेश कुमार के परिवार के लिए 11 अप्रैल की शाम काली साबित हुई। शाम करीब 7:30 बजे गोला-लखीमपुर रोड पर भल्लिया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रितेश के भाई अजय कुमार, चाचा सुशील कुमार और रिश्तेदार राजकुमार मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल सुशील कुमार चला रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही चारपहिया वाहन (वाहन संख्या UP31CK1880) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय कुमार और सुशील कुमार के दाहिने पैर टूट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, राजकुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे उनका दिमागी संतुलन भी बिगड़ गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल लखीमपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजय और सुशील को गंभीर स्थिति में लखनऊ के हाइवे हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि वाहन चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रकरण में रितेश कुमार ने गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने 14 अप्रैल की शाम मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्या को सौंपी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर