
Lakhimpur kheri : शारदा नगर थानाक्षेत्र स्थित शारदा बैराज पर एक युवक ने छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। घटनास्थल पर युवक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली, साथ ही एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने से साफ इनकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शारदा टाउन निवासी प्रिंस नाम का युवक आज दोपहर बैराज पर पहुंचा और अचानक छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। वहीं, मौके पर ही एक पर्ची भी मिलने की चर्चा है, जिसमें युवक ने खुद को नीतू जोशी और उसके परिवार से परेशान बताया और इसी वजह से आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी।
सूत्रों का कहना है कि नोट में लिखा है— “मैं प्रिंस, जोशी टोला खीरी टाउन का रहने वाला हूं। नीतू जोशी व उसके परिवार से परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। जब तक मैं जिंदा रहूंगा, मेरा परिवार परेशान होता रहेगा। मैं मानसिक संतुलन खो चुका हूं। अगर मेरी लाश मिलती है तो नीतू जोशी और उसके परिवार को उसके आसपास भटकने न दिया जाए। मैं अपने परिवार की भलाई के लिए जान दे रहा हूं।”
हालांकि, जब इस बारे में थानाध्यक्ष शारदा नगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक के कूदने की घटना सही है, परिवारजन को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर मौजूद हैं। लेकिन सुसाइड नोट मिलने की बात से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।