Lakhimpur Kheri : छोटे विवाद से उठी चिंगारी ने बुझा दी एक जिंदगी, अब परिवार को न्याय की आस

  • 20 रुपये के विवाद ने ली युवक की जान, मौत के बाद भड़का गुस्सा — लखीमपुर–खुटार मार्ग पर ग्रामीणों ने किया जाम

Gola, Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के थाना गोला क्षेत्र के ग्राम भुसौरिया में मामूली 20 रुपये के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आलोक पुत्र पप्पी सिंह के रूप में हुई है, जो नानक चौकी क्षेत्र में डीजे और मोबाइल की दुकान पर काम करता था। 11 दिन पहले होटल मालिक से हुई कहासुनी के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते लखीमपुर–खुटार मार्ग पर भीड़ जमा हो गई और शव रखकर जाम लगा दिया गया। ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही गोला कोतवाल अंबर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक हाईवे पूरी तरह बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आखिरकार पुलिस और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद भीड़ को शांत कराया गया।

परिजनों ने बताया कि घटना के दिन आलोक का होटल मालिक से मिर्च खाने और 20 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि होटल मालिक ने उसे कमरे में बंद कर डंडों से पिटाई की थी। घायल हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां 11 दिन तक इलाज चला, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। शव के अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

गोला कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार है। तहरीर मिलते ही नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें