लखीमपुर खीरी: खेतों में करंट की फेंसिंग की चपेट से दुधारू भैंस की मौत, गांव में दहशत का माहौल

लखीमपुर खीरी: खेती-किसानी भारत के ग्रामीण जीवन का आधार है, लेकिन खेतों की सुरक्षा के नाम पर अपनाई जा रही तकनीक अब मौत का कारण बन रही है। खेतों में बिजली चालित फेंसिंग जहां आवारा पशुओं को रोकने का एक तरीका मानी जाती है, वहीं यह जानवरों और इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

हाल ही में लखीमपुर खीरी के गोला थाना क्षेत्र के कालीचरनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव निवासी सोमवती की दुधारू भैंस खेत के पास पहुंची और वहां लगी बिजली चालित तारों की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खेत मालिक वेदराम वर्मा ने अपनी फसल बचाने के लिए बिजली से युक्त तारों का जाल बिछाया था, लेकिन यह सुरक्षा उपाय जानलेवा साबित हुआ। भैंस की कीमत लगभग 40,000 रुपये आंकी गई और आपसी सहमति से मुआवजा तय किया गया।

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कई खेतों में इसी तरह की अवैध बिजली फेंसिंग लगी है, जिससे अब खेतों के आसपास जाने में भी डर लगता है। लोग आशंकित हैं कि अगला शिकार किसी अन्य जानवर का होगा या किसी इंसान का।

गांव के प्रधान महेंद्र ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलवाकर आपसी समझौता कराया। हालांकि, ग्रामीणों की चिंता अभी भी बनी हुई है क्योंकि गांव में ऐसी अवैध फेंसिंग अभी भी मौजूद है।

मामले में एसडीओ गोला अजय यादव ने कहा कि यदि बिजली का इस तरह उपयोग हो रहा है, तो यह पूरी तरह अवैध है। मामले की पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें