लखीमपुर खीरी : प्रकृति के सफाईकर्मी कहे जाने वाले 70 गिद्धों का दिखा झुंड, तस्वीरों में कैद हुआ नजारा

लखीमपुर खीरी। प्रकृति के सफाईकर्मी कहे जाने वाले गिद्धों का झुंड देखे जाने से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी है। जिले के पूजा गांव में तटबंध किनारे लोगों को 70 से ज्यादा गिद्ध नजर आए। लोग गिद्ध देखकर काफी प्रभावित हुए। लोगों ने कैमरे में तस्वीर कैद करना शुरू कर दिया। लोगों का गिद्धों के प्रति प्रेम और उत्साह सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दिखाई देने लगा।

बता दें कि यह झुंड किसी मृत जानवर के शव को चट करता दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार पूजागांव से तनसुख पुरवा जाने वाले मार्ग पर गिद्ध देखे जाने का शिक्षक ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। कैमरे में कैदकर कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हाने लगा।

रेंजर गोला संजीव तिवारी ने बताया कि पूजा गांव शारदा तटबंध किनारे करीब 70 गिद्ध देखे गए हैं। पिछले डेढ़ साल बाद इतनी तादात में एक साथ गिद्धों का देखा जाना खुशी की बात है। इनकी निगरानी कर देखा जाएगा कि ये कहीं बाहर से आए हैं, या फिर दुधवा और इसके आसपास के जंगलों में इनका डेरा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर