
Maigalganj, Lakhimpur Kheri : बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर मैगलगंज कस्बे के पास दिल्ली से सीतापुर जा रही डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। बस यात्रियों को जलपान और आराम के लिए मैगलगंज में रुकी थी, लेकिन इसी दौरान पीछे के हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ। कुछ ही पलों में धुआं आग के गोले में बदल गया और पूरी बस लपटों में घिर गई।
आग देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस के चालक और परिचालक ने तत्काल ही यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। खासकर बस में सवार गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए परिचालक ने धीरे-धीरे कदम बढ़ाए। इस बीच स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस ने इस घटना को बड़ी त्रासदी में बदलने से रोक दिया। हालांकि, बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। यात्रियों के बैग, कपड़े और अन्य कीमती सामान पूरी तरह नष्ट हो गए, लेकिन किसी की जान बच गई।
यात्रियों ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद डरावना था, लेकिन स्थानीय लोगों और चालक की सूझ-बूझ के कारण सभी सुरक्षित बाहर निकल पाए।