लखीमपुर खीरी: कोर्ट में मुकदमे की पैरवी रोकने के लिए वकील पर किया गया जानलेवा हमला, केस दर्ज

लखीमपुर-खीरी। जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक वकील को सिविल कोर्ट में मुकदमे की पैरवी करने से रोकने के लिए जानलेवा हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब वकील प्रभाकर गुप्ता, निवासी पीली कोठी, स्टेशन रोड, लखीमपुर-खीरी, अपने निजी स्कूटी वाहन (UP-31 V 9132) से कोर्ट जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभाकर गुप्ता दीवानी निगरानी केस संख्या 28/2023 व 23/2023 (रत्नाकर गुप्ता बनाम अतुल गुप्ता आदि) की सुनवाई में शामिल होने जा रहे थे। तभी अम्बेडकर पार्क के पीछे विलोबी हॉल के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने, जो दोपहिया वाहनों पर सवार थे, उन्हें जान से मारने की नीयत से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में श्री गुप्ता को गंभीर चोटें आईं और उनकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले के चलते वह समय पर अदालत भी नहीं पहुंच सके।

प्रार्थी प्रभाकर गुप्ता का आरोप है कि उन्हें पूर्व से ही मुकदमे की पैरवी न करने को लेकर अतुल गुप्ता व उनके पुत्र अर्पित गुप्ता (निवासी मोहल्ला हाथीपुर) द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं। उनका कहना है कि उन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि अगर उन्होंने पैरवी जारी रखी, तो या तो उन्हें मरवा दिया जाएगा या कोई “एक्सीडेंट” करवा दिया जाएगा।

प्रार्थी द्वारा कोतवाली सदर, लखीमपुर-खीरी में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच अधिकारी उपनिरीक्षक पटेल सिंह राठी को जांच सौंप दी गई है। मामला भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने कानून के रखवालों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब एक अधिवक्ता जो न्याय के लिए अदालत में जा रहा था, उस पर भी इस तरह का जानलेवा हमला हो सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर