
Bijua, Lakhimpur Kheri : थाना क्षेत्र भीरा के भवानीपुर गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के शौचालय में मगरमच्छ घुस आया। शौचालय में पहुंची महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला, अंदर मगरमच्छ को देखकर चीख पड़ी और जान बचाकर बाहर भागी।
जानकारी के अनुसार, भवानीपुर गांव निवासी शिशुपाल यादव पुत्र अशर्फीलाल की पत्नी श्यामकली सुबह शौच के लिए अपने घर के शौचालय में गई थीं। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, अंदर एक विशालकाय मगरमच्छ मौजूद था। घबराई महिला शोर मचाते हुए बाहर भागी और परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने शौचालय के अंदर झांककर देखा तो मगरमच्छ वहां कुंडली मारे बैठा था।
थोड़ी ही देर में पूरे गांव में यह खबर फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर भीरा वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित रूप से शारदा नदी में छोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के निचले इलाकों में मगरमच्छों की आवाजाही बढ़ गई है। लोगों ने वन विभाग से गांव के समीप निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।










