
लखीमपुर खीरी : शारदानगर रेंज के अंतर्गत शीतलापुर मजरा मैनीपुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां खेत के पास सो रही 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जंगली तेंदुए ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया, शव को बरामद किया और वन्यजीव की तलाश एवं निगरानी के लिए व्यापक कदम उठाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सोमवती था, जो मैनीपुरवा गांव की निवासी थीं। परिजनों के अनुसार, सोमवती अपने घर के अहाते में सो रही थीं, जो गन्ने के खेत के समीप स्थित है। देर रात लगभग 2 बजे एक तेंदुआ वहां पहुंचा और महिला को खींचते हुए गन्ने के खेत में ले गया। सुबह जब महिला दिखाई नहीं दी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की और वन विभाग को सूचित किया।
सूचना मिलते ही शारदानगर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर गन्ने के खेतों में सघन कॉम्बिंग कराई गई। लगभग 30 मिनट की खोजबीन के बाद महिला का शव गांव से लगभग 100 मीटर दूर गन्ने के खेत में बरामद हुआ। मौके पर तेंदुए के ताजे पगचिह्न भी पाए गए।
संभावित खतरे को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया है। घटनास्थल के आसपास चार कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। साथ ही एक पिंजरा भी लगाया गया है ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। वनकर्मियों की विशेष टीम सतर्कता और जागरूकता कार्यों के लिए तैनात की गई है।
वन विभाग ने बताया कि यह क्षेत्र मानव-वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील है, जहां गन्ने की घनी खेती वन्यजीवों के लिए सुरक्षित आश्रय बन जाती है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खेतों की ओर अकेले न जाएं और समूह में जाने की आदत डालें। विभाग की टीमें सतत गश्त कर रही हैं और गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
दक्षिण खीरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संजय कुमार बिश्वाल ने बताया, घटना के बाद मौके पर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वन्यजीव की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए तकनीकी संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है और ग्रामीणों को पूरी तरह सचेत किया गया है। हमारी प्राथमिकता है कि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार