Republic Day : पुलिस लाइन खीरी में फायर सर्विस ने ‘तिरंगे झंडे की जलधारा’ से मोहा मन

Republic Day : देश का 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड और देशभक्ति से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 सरकार के राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ ने ध्वजारोहण किया और परेड का मान प्रणाम लिया।

इसके बाद नागरिक पुलिस, कोबरा मोटरसाइकिल, डॉग स्क्वाड, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यूपी 112 की दोपहिया व चारपहिया वाहनों, फील्ड यूनिट और होमगार्ड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट और हर्ष फायरिंग के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों का मार्च पास्ट, हर्ष फायरिंग, फायर सर्विस द्वारा तिरंगे झंडे की जलधारा और मोटरसाइकिल दस्ता ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि राकेश राठौर ‘गुरु’ जी ने संविधान की विशेषता पर उद्बोधन दिया और पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई। इसके बाद, उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, थाना कोतवाली सदर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उन्हें बधाई दी। जनपद पुलिस का नाम रोशन करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को भी प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिए गए।

परेड में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन प्रमुख कमांडरों को सम्मानित किया गया: पहले स्थान पर महक शर्मा, क्षेत्राधिकारी निघासन, दूसरे स्थान पर साधना यादव, चौकी प्रभारी कस्बा खीरी, और तीसरे स्थान पर उ.नि. युगेंद्र पाल सिंह, उ.नि. यातायात।

इसके बाद, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति और साहस से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली 01, सशस्त्र पुलिस के कमांडर म.उ.नि. अर्पिता शुक्ला को प्रथम स्थान, टोली 07 के कमांडर उ.नि. शुभम कुमार को द्वितीय स्थान और टोली 02 के कमांडर उ.नि. युवराज बाल्यान को तृतीय स्थान दिया गया। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया, द्वितीय स्थान सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, और तृतीय स्थान सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल को प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि ने पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, जिला जज, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अन्य न्यायाधीशगण, उपजिलाधिकारीगण, डीएफओ, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारीगण समेत कई सम्मानित अधिकारीगण और भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राममोहन गुप्ता और प्रियंका ज्योति सिंह द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन