लखीमपुर खीरी। बिजुआ जहाँ एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार को जीरो करने का दावा कर रही है वही जनपद लखीमपुर खीरी के बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिवपुरी में ग्रामीणों ने बताया की इंटरलाकिंग निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है,और मानक विहीन कार्य करवाया जा रहा हैैैै। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में काफी समय से इंटरलाकिंग निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमे एक इंच से कम का रोड़ा डाला गया है और रोडे में पीला ईट का प्रयोग किया गया है।
इंटरलाकिंग सड़क निर्माण में मानक के अनुसार नही डाला जा रहा रोड़ा
वही चल रहा निर्माण कार्य भी काफी समय से बन्द है, जो कार्य करवाया गया था उसमें डाला गया रोड़ा, व साइड में लगाई गई ईंट भी घटिया क्वालिटी का मसाला लगवाने के चलते ,साइड में लगी ईंटे बिखर चुकी है। ग्रामीणों की माने विकास क्षेत्र अंतर्गत मूड़ा बुजुर्ग व शिवपुरी समेत अन्य पंचायतो में भी यदि उच्च स्तरीय जांच कराई जाये तो तमाम खामियां सामने आएगी। वही जब इसके जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई तब उन्होंने बताया ग्राम पंचायत शिवपुरी में कहीं भी इंटरलॉकिंग कार्य शेष नहीं है।
ग्राम विकास अधिकारी अभिनव पटेल ने बताया हमारी ग्राम पंचायत में कोई भी इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य शेष नहीं है बाकी हम अभी जानकारी करवा कर बताते हैं जब पुनः उनसे जानकारी ली गई तब उन्होंने कहा सोमवार को बताएंगे आपको जो लिखना है आप लिख दे।