लखीमपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गोला तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को सौंपा। संगठन ने देश में हिंदू समाज की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक संहिता, एंटी लव जिहाद कानून और धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में देश में हिंदू समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक अस्मिता खतरे में है।

संगठन ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे धर्मांतरण के मामलों का हवाला देते हुए चिंता जताई कि इन घटनाओं से जनसंख्या असंतुलन और सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने केंद्र सरकार से निम्नलिखित चार मुख्य मांगें रखी जिसमें देश में जनसंख्या असंतुलन को रोकने के लिए कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए। लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जाए और इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। देश में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू किया जाए, जिससे न्याय और समानता सुनिश्चित हो सके।

अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कठोर दंड के प्रावधान वाला कानून बनाया जाए।
इसके अलावा संगठन ने यह भी मांग की कि देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान डीएनए परीक्षण के आधार पर की जाए और उन्हें देश से निष्कासित किया जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये कानून केवल हिंदू समाज की ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश कनौजिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार, गगन कुमार, जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, अजय कुमार, प्रांशु गुप्ता, विजय तिवारी, जितेंद्र कुमार, विशाल कुमार, संजय सिंह, विक्रम सिंह, सुनील बाजपेई, अशोक जायसवाल, प्रेमचंद राठौर, अंशुल वर्मा, शिवम श्रीवास्तव और अमित कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल