
Lakhimpur: गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम नगर मोहल्ले में दबंगों के उत्पीड़न से एक महिला और उसकी मासूम बच्चियां खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। पीड़िता नगमा पत्नी यूसुफ अली ने कोतवाली गोला गोकर्णनाथ में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार की शाम लगभग 8 बजे मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग उनके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।
पीड़िता के अनुसार, विपक्षीगण चांद पुत्र छुटटने, समसुद्दीन पुत्र पेमची, इमताज पुत्र नामालूम, इमताज की पत्नी और समसुद्दीन की पत्नी, सभी निवासी इस्लाम नगर, ने मिलकर प्रार्थिनी के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़िता का कहना है कि ये लोग पहले भी उसे प्रताड़ित कर चुके हैं। बीते दिनों 30 मई को भी इसी प्रकार की घटना हुई थी जिसकी शिकायत कोतवाली में तहरीर देकर की गई थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता नगमा ने बताया कि विरोध करने पर दबंगों ने उसकी नाबालिग बच्चियों के साथ भी मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। लगातार हो रही घटनाओं के चलते महिला और उसके परिवार में भय व्याप्त है। उन्होंने बताया कि दबंगों की धमकियों के कारण वे मोहल्ले में सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे और दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
पुनः उत्पीड़न की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पहली शिकायत के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मामले को लेकर मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले के संबंध में गोला पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन हो नहीं सका।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/