Lakhimpur : ऊँची भूड़ वार्ड में सीसी रोड का लोकार्पण, विकास को मिली नई रफ्तार

  • वरिष्ठजनों ने किया विधिवत पूजन कर उद्घाटन
  • नगर के सर्वांगीण विकास का दिया आश्वासन

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग की योजना से निर्मित ऊँची भूड़ वार्ड 22 गोकर्ण पंचम में नवनिर्मित सीसी रोड का रविवार 23 नवम्बर को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन वार्ड के वरिष्ठजनों—अधिवक्ता नरेश सिंह भदौरिया, समाजसेवी गुरुसरन पाठक, अधिवक्ता अरुण दीक्षित, कृष्ण कुमार अवस्थी तथा सभासद मोहित कनौजिया ने नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के साथ संयुक्त रूप से पूजन कर किया।

उद्घाटन समारोह में पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “नगर के चहुंमुखी विकास के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूँगा। जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने बताया कि सीसी रोड निर्माण से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी तथा बरसात में होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी।

इस अवसर पर रमाकांत तिवारी, अशोक सिंह, संतोष तिवारी, भाजपा बूथ अध्यक्ष शिवम कश्यप, वसंत तिवारी, विपिन, विष्णु गोपाल सक्सेना, सोनू भदौरिया, पंकज त्रिपाठी, ज्ञानू तिवारी, दीपक वर्मा, शिव कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, जुगुल किशोर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और उन्होंने विकास कार्य के लिए पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें