
Isanagar, Lakhimpur : धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरीपुरवा मजरा परौरी में पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। गांव की एक महिला ने अपने पितौते भाई पर प्रताड़ना और अशोभनीय हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पितौता भाई रमाशंकर पुत्र जमुना प्रसाद मौर्य आए दिन उससे दुर्व्यवहार करता है। गाली-गलौज करने के साथ ही घर में घुसकर मारपीट की धमकी देता है। महिला ने तहरीर में यह भी लिखा है कि जब वह शौच के लिए जाती है, तो आरोपी ताकझांक करता है और बाहर आने पर उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करता है।
घटना 23 सितंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे की है। महिला का कहना है कि वह लंबे समय से इस तरह की प्रताड़ना सह रही थी। कई बार समझाने-बुझाने के बावजूद आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











