लखीमपुर : पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6 अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, 2.52 लाख नकद व अवैध हथियार बरामद

लखीमपुर खीरी। जिले की नीमगांव पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सर्विलांस व स्वाट टीम के सहयोग से अंतरजनपदीय लूटकांड का खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से ₹2,52,000 की लूट की रकम, अवैध तमंचे, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।

गुड़ व्यापारी के मुनीम से की थी ₹4.35 लाख की लूट

घटना 25 अप्रैल को नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गुलौला के पास हुई थी, जहां महोली (सीतापुर) के एक गुड़ व्यापारी के मुनीम से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर ₹4,35,000 लूट लिए थे। बदमाशों ने पिकअप वाहन (UP 31 T 7127) को रोककर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

व्यापारी के नजदीकी ही निकले साजिशकर्ता

पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पूछताछ के दौरान यह संकेत मिले कि इस वारदात में व्यापारी के ही दो मजदूर—राकेश और रोहित—मुखबिरी कर रहे थे। दोनों ने हरदोई और सीतापुर के 5 पेशेवर अपराधियों को इस लूट में शामिल किया। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और लगातार निगरानी के चलते पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अटल वाजपेयी, विशाल अवस्थी, सूरज, सत्यम, राकेश कश्यप और रोहित सक्सेना शामिल हैं, जिनका संबंध जनपद सीतापुर व हरदोई से है। एक अन्य आरोपी चमन पाठक अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। ₹2,52,000 नकद, 02 अवैध तमंचा (315 बोर), 02 खोखा कारतूस, बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद हुआ।

एसपी संकल्प शर्मा बोले—नहीं बख्शे जाएंगे संगठित अपराधी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि यह सफलता उनकी टीम के सतत प्रयास, कुशल रणनीति और स्थानीय पुलिस के मजबूत समन्वय का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, और जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।

फरार आरोपी की तलाश तेज

पुलिस टीम अब फरार अभियुक्त चमन पाठक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लखीमपुर खीरी पुलिस की इस तत्परता और सफलता ने एक बार फिर जनता में विश्वास बढ़ाया है कि अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें