
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर: मत्स्य विभाग कल्याण एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र कनौजिया ने की, जबकि महासचिव गिरजा शंकर कश्यप ‘कल्पन कवि’ और कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में मत्स्य पालन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति पदाधिकारियों ने समुदाय की बेहतरी के लिए कई आवश्यक मांगें रखीं। प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
मछुआ समुदाय को मत्स्य पालन हेतु तालाब उपलब्ध कराना।
तालाबों में जल आपूर्ति के लिए बोरिंग और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना।
तालाबों का सीमांकन क्षेत्रफल के आधार पर कराना।
प्रत्येक मछुआ पट्टेदार को तालाब पर निवास हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना।
तालाबों से अतिक्रमण तत्काल हटाना।
तालाबों में कूड़ा, पॉलिथीन, शीशा या विषाक्त पदार्थ डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करना और पीड़ित पट्टेदार को मुआवजा दिलाना।
उचित कीमत पर गुणवत्ता युक्त मत्स्य बीज उपलब्ध कराना।
पट्टेदारों के तालाबों को स्थायी रूप प्रदान करना।
समिति ने निर्णय लिया कि इन सभी मांगों को लेकर शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार