लखीमपुर खीरी। बांकेगंज में सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित चिकन और मटन की दुकानदारों पर जिला प्रशासन की नजर नहीं जा रही है। बांकेगंज के दुकानदार खुले में मटन ओर चिकन बेच रहे हैं। बकरों को बलि देने से लेकर मीट की बिक्री के लिए सरकार ने जो मानक तय किए हैं उसका पालन नहीं हो रहा है। ऐसा कर मीट व्यवसायी ग्राहकों को खतरे में डाल रहे हैं। बांकेगंज में मांस-मछली की करीब 20 दुकानें सड़कों और चौक-चौराहों पर सजी हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि किसी भी दुकान के पास मांस काटने और बेचने का लाइसेंस नहीं है।
इसके बावजूद बांकेगंज में खुलेआम बकरे और मुर्गे कट रहे हैं। बांकेगंज के कुकरा मार्ग पर कई दुकानें संचालित है। वही स्टेट बैंक के आगे बांकेपुर मार्ग पर कई दुकानें मछलियों की और मुर्गों की संचालित है। रामतलिया मार्ग पर तीन से चार दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों पर मांस को बिना ढके टांगा जाता है, जिन पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दुकानदार अस्वस्थ बकरे और मुर्गे भी काट लोगों में बीमारी परोस रहे हैं। साफ-सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध निकलती है। जिससे राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दुकानों के संचालकों पर कोई असर नहीं पड़ता है।
आपको बता दें कि फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया की अवैध दुकानों पर जल्द ही छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी।