लखीमपुर / मितौली खीरी। विकासखंड की ग्राम पंचायत तेंदुआ में कठिना नदी पर स्थित पौराणिक कष्ट हरण धाम मंदिर में पूर्व ब्लाक प्रमुख मितौली राधेश्याम भार्गव ने एक सत्ताधारी नेता पर शोषण करने का आरोप लगाया है। न्याय पाने हेतु मंदिर में अपने को कैद कर दोनों तरफ से ताला जड़ा तथा आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली। जिलाधिकारी खीरी व उप जिलाधिकारी मितौली पर आरोप लगाते हुए पेट्रोल और माचिस, सलफास की गोली और मंदिर में टंगे घंटे से अपने गले में फंदा लगाकर हाई बोल्टेज ड्रामा किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख मितौली राधेश्याम भार्गव ने सत्ता धारी नेता पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने पर कष्ट हरण मंदिर मे अपने को कैद कर दोनों तरफ से गेटों पर ताला लगाकर मंदिर के अंदर पेट्रोल, सल्फास की गोली माचिस की तीली और घंटे में फंदा लगाकर आत्मदाह करने को कहा जिसकी खबर सुनते ही उप जिलाधिकारी मितौली विनीत कुमार उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक मितौली सुबोध जायसवाल, कोतवाली प्रभारी मितौली आलोक कुमार धीमान, नायब तहसीलदार मितौली अखिलेश मौर्या सहित मौके पर पहुंचकर बारी-बारी से समझाया लेकिन उनकी बात ना मानते हुए काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा।
अंत में उप जिलाधिकारी ने कहा दो दिन में आपकी समस्त जायज शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा इस बात से सहमत होकर काफी मान मनौवल के बाद ताला खोला और मंदिर से बाहर निकले। उप जिलाधिकारी मितौली ने तहसील के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी समस्त शिकायतों को सुनकर मौके पर निस्तारण किया और मंदिर के पुजारी सहित वहां पर मौजूद बुजुर्गों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी मितौली आलोक कुमार धीमान, कानूनगो प्रेम अग्निहोत्री, पूर्व ग्राम प्रधान मितौली दिनेश कुमार, मितौली ग्राम प्रधान नीरज कश्यप, लेखपाल राम गोविंद राणा, राजेश कुमार, ग्राम प्रधान तेंदुआ, प्रताप सिंह सहित समस्त मितौली तहसील के अधिकारी कर्मचारी मीडिया बंधु भारी पुलिस बल मौजूद रहा।