लखीमपुर : देवस्थान में माँ दुर्गा की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

  • धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश?
  • अराजक तत्वों ने की देवस्थान में तोड़फोड़, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। कोतवाली क्षेत्र के बहारगंज गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार सुबह महिलाओं ने देवस्थान मंदिर में माँ दुर्गा की खंडित मूर्ति देखी। मंदिर में हुई तोड़फोड़ और मूर्ति के विखंडन की खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।

पूजन के लिए पहुँची महिलाओं ने जब टूटी मूर्ति देखी, तो उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में एकत्र हो गई और घटना के विरोध में आक्रोश जताने लगी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ। मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह, और गोला, फरधान व मैलानी थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने समझदारी से काम लेते हुए लोगों को शांत कराया और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

प्रधान इसवेंद्र वर्मा की तहरीर पर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कराई और टूटी मूर्ति को विधिपूर्वक विसर्जन के लिए भिजवाया।

प्रशासन का भरोसा : जल्द स्थापित होगी नई

ग्रामीणों की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मंदिर में मां दुर्गा की नई मूर्ति स्थापित कराई जाएगी। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

ग्रामीणों की मांग : दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो

घटना से आहत ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत